ताजनगरी आगरा में उषा कंपनी के नकली मोटर बनाने व बेचने वाले पर हुई कार्यवाही।
ताजनगरी आगरा के थाना छत्ता के बेलनगंज में गुरुवार दिनांक 21.04.2022 को पुलिस टीम ने उषा इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा अधिकृत कंपनी के अधिकारियों के साथ छता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आगरा के बेलनगंज क्षेत्र में स्थित एटीसी इंजीनियरिंग की दुकान पर पुलिस ने छापेमारी की। आपको बता दे कि उषा कंपनी में काफी समय से आगरा के बेलनगंज में उषा के ब्रांड की नकली मोटर बनाकर बेचने की शिकायतें आ रही थी।
जिसके बाद उषा कंपनी की ओर से वी एंड जे एसोसिएट्स के अधिकारियों को इस मामले की जांच सौपी गई,जिसके बाद एजेंसी के अधिकारियों ने गोपनीय जांच करने के बाद छत्ता पुलिस को आधिकारिक शिकायत की,नकली माल बनाने की शिकायत मिलते ही पुलिस टीम वी एंड जे एसोसिएट्स के अधिकारियों के साथ एटीसी इंजीनियरिंग की दुकान पर छापा मारकर वहाँ से उषा कंपनी के स्वामित्व वाले ब्रांडों के नकली समान को बरामद किया।
वही पुलिस ने ट्रेड मार्क अधिनियम की धारा में मामला दर्ज कर कार्यवाही की।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours