आगरा-समाजवादी पार्टी प्रमुख ने आगरा में नए जिलाध्यक्ष
और महानगर अध्यक्ष घोषित किये है,जिनका स्वागत कार्यक्रम लगातार जारी है,वही ताजनगरी आगरा में यादवसेना आगरा के जिलाध्यक्ष विनोद यादव के नेतृत्व में सैकङो लोगो ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल और जिला महासचिव शिवराम यादव का भव्य स्वागत किया,यादव सेना द्वारा छःगावों में स्वागत समारोह किया गया,इस दौरान खराव मौसम और बारिस भी यादव सेना का हौसला नहीं रोक पाई ।
वही सपा जिला अध्यक्ष बघेल का कहना है कि समाजवादी पार्टी हर वर्ग,हर धर्म,हर जाति के लोगोबक साथ कंधा मिलाकर साथ कन्धा से कन्धा से कन्धा मिलाकर खड़ी है, सपा महासचिव ने ग्राम महुआखेड़ा,कुआखेड़ा,मदरा,बुडाना करभाना,समोघर के ग्रामवासियो को स्वागत करने पर धन्यबाद करते हुए आवश्यकता पड़ने पर हमेशा साथ खड़े होने की बात कही। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद यादव,रामलाल यादव,भुवन यादव,दया यादव,हिरदेश यादव, सुनील यादव, ओमकार यादव,रवि यादव,अजय यादव,ललित यादव, छोटेलाल,पूर्व प्रधान वीटू यादव,विकास यादव,श्याम यादव,दिनुप यादव समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
और महानगर अध्यक्ष घोषित किये है,जिनका स्वागत कार्यक्रम लगातार जारी है,वही ताजनगरी आगरा में यादवसेना आगरा के जिलाध्यक्ष विनोद यादव के नेतृत्व में सैकङो लोगो ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल और जिला महासचिव शिवराम यादव का भव्य स्वागत किया,यादव सेना द्वारा छःगावों में स्वागत समारोह किया गया,इस दौरान खराव मौसम और बारिस भी यादव सेना का हौसला नहीं रोक पाई ।
वही सपा जिला अध्यक्ष बघेल का कहना है कि समाजवादी पार्टी हर वर्ग,हर धर्म,हर जाति के लोगोबक साथ कंधा मिलाकर साथ कन्धा से कन्धा से कन्धा मिलाकर खड़ी है, सपा महासचिव ने ग्राम महुआखेड़ा,कुआखेड़ा,मदरा,बुडाना करभाना,समोघर के ग्रामवासियो को स्वागत करने पर धन्यबाद करते हुए आवश्यकता पड़ने पर हमेशा साथ खड़े होने की बात कही। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद यादव,रामलाल यादव,भुवन यादव,दया यादव,हिरदेश यादव, सुनील यादव, ओमकार यादव,रवि यादव,अजय यादव,ललित यादव, छोटेलाल,पूर्व प्रधान वीटू यादव,विकास यादव,श्याम यादव,दिनुप यादव समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours