आगरा-तत्कालीन एसएसपी अमित पाठक के मुरादाबाद कप्तान बनाये जाने के बाद अयोध्या से आये आईपीएस जोगेंद्र कुमार ने आगरा पुलिस कप्तान की कमान संभाली थी आगरा पुलिस कप्तान की कमान संभालने से पहले नवागत एसएसपी ने सादा कपड़ो में प्राइवेट कार से आगरा के कई क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया था



 जिसके बाद एसएसपी आगरा जोगेंदर कुमार ने आगरा पुलिस लाइन में बने सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की जिसमे आगरा जिले के सभी एसपी,सीओ, थाना प्रभारी मौजूद रहे ।

मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी जोगेंदर कुमार ने सभी अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए,एसएसपी आगरा जोगेंदर कुमार ने सभी अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि महिला और बच्चो से संबंधित अपराध पर तत्काल कार्यवाही की जाए साथ ही शहर में अबैध शराव बनाने और बेचने बालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें, इसके अलावा एसएसपी ने यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए,एसएसपी आगरा ने सभी थाना प्रभारियों को अपने साथ दंगा नियंत्रण से संबंधित उपकरण की हमेशा साथ रखने के निर्देश दिए और अंत में एसएसपी ने सभी अधिकारयों और कर्मचारियो को भरष्टाचार में दोषी पाए जाने पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज कड़ी कार्यवाही करने की भी बात से भी अवगत करा दिया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours