आगरा-लाखो रुपये की फसल जलकर हुई खाक।

ताजनगरी आगरा के ग्राम रहन कला में किसान विमल कुमार की लाखों रुपये की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी,मेहनत से खेत मे पैदा की किसान की फसल चंद मिनटों में जलकर खाक हो गयी,किसान की आंखों के सामने उसकी फसल जलकर नष्ट हो गयी









जिसके बाद किसान विमल का रो रोकर बुरा हाल है वही खेत मे आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी ने रहन कला की ओर दौड़ लगा दी दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुँच कर खेत मे लगी आग पर काबू पाया लेकिन तबतक किसान विमल कुमार की लाखों रुपये की गेहू की फसल जलकर बर्बाद हो चुकी थी,वही ग्रामीणों का कहना है कि खेत के ऊपर से 11000 वोल्टेज की विजली की तार निकल रही है उसी ने फाल्ट हुआ जिसकी बजह से खेत मे आग लग गयी फिलहाल अभी आधिकारिक तौर पर खेत मे आग लगने के किसी कारण की पुष्टि नही हुई है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours