आगरा। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिर एक बार दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, घटना सुबह तड़के करीब 5 बजे की है जहाँ आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई,आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जा रहे अन्य वाहन चालकों ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया ।




आपको बतादे कि आजमगढ़ से एक प्राइवेट बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए दिल्ली जा रही थी, तभी इस बस की स्टेरिंग अचानक कट गई और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई,आजमगढ़ से दिल्ली जा रही इस प्राइवेट बस में दर्जनों  यात्री सवार थे, इस सड़क हादसे में तकरीबन दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।







घटना डौकी थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे टोल के पास की है। डौकी पुलिस ने बताया है कि सड़क हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
Share To:

Post A Comment:

1 comments so far,Add yours

  1. Fans of NFL underdog groups, for example, will choose to wager on their groups at even odds than to wager on the favorite, whether or not the wager is $5 or $50. Gamblers could exhibit quantity of|numerous|a variety of} cognitive and motivational biases that distort the perceived odds of occasions and that influence their preferences for gambles. Gloria Mundi, or The Devil addressing the sun, a cartoon showing the British politician Charles 1xbet korea James Fox standing on a roulette wheel perched atop a globe showing England and continental Europe. The implication is that his penniless state, indicated by turned-out pockets, end result of|as a outcome of} of} gambling.

    ReplyDelete