25 दिसम्बर यानी क्रिसमस डे जिस दिन ईसाई धर्म के अनुयायी इस दिन को यीशु मसीह के जन्मदिबस के रूप में मनाते है ,जहाँ पूरे देश मे क्रिसमस की धूम मची थी लोग एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दे रहे थे तो आपस मे मिठाइया बाँट कर क्रिसमस का आनंद उठा रहे थे,वही ताजनगरी आगरा के कुछ पुलिसकर्मी
जिसमे उप निरीक्षक विवेक शर्मा,उप निरीक्षक प्रदीप कौशिक व साथ मे कुछ पुलिसकर्मियों ने इस दिन सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे सर्दी से जूझते हुए रात काटने वाले लोगो को सर्दी से निजात दिलाने के लिए कम्बल दिए,कही तो सड़क पर ठंड से ठुठरटे लोगो को जब कम्बल दिया गया तो उनके मुख से अरे भगवान निकलने लगा भगवान आपका भला करे ये कहते हुए नजर आए।
जिसमे उप निरीक्षक विवेक शर्मा,उप निरीक्षक प्रदीप कौशिक व साथ मे कुछ पुलिसकर्मियों ने इस दिन सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे सर्दी से जूझते हुए रात काटने वाले लोगो को सर्दी से निजात दिलाने के लिए कम्बल दिए,कही तो सड़क पर ठंड से ठुठरटे लोगो को जब कम्बल दिया गया तो उनके मुख से अरे भगवान निकलने लगा भगवान आपका भला करे ये कहते हुए नजर आए।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours