आगरा-ताजनगरी आगरा की पर्यटन पुलिस की कार्यशैली को एक बार फिर विदेशी पर्यटक ने सराहा है,दरअसल पूरा मामला एक विदेशी पर्यटक के मोबाइल फ़ोन गुम हो जाने से संबंधित है जैसे ही




पुलिस को विदेशी पर्यटक के मोबाइल फोन गुम हो जाने की सूचना मिलती है तत्काल आगरा की पर्यटन पुलिस पर्यटक का खोया हुआ मोबाइल फोन को तलाशने में जुट जाती है और एक घंटे की मेहनत के बाद सफलता हासिल होती है,दरअसल ये पूरा घटना क्रम भारत आने के बाद ताज को निहारने जापान से आये मिशावा के साथ हुआ जो ताज महल देखने जाते समय अपना मोबाइल खोजाने की सूचना पर्यटन पुलिस को देते है जिसके बाद पर्यटन पुलिस बिना समय गबाये पर्यटन का खोया मोबाइल फ़ोन तलाश कर पर्यटक को बापस करते है जिसके बाद पर्यटक ने वाह ताज और वाह पर्यटन पुलिस कहा और पर्यटन थाना प्रभारी के साथ मोबाइल फ़ोन को तलाशने में लगी टीम का शुक्रिया अदा किया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours