आगरा-इनर रिंग रोड पर पेट्रोलिंग कर रही पीआरवी 07 कि सजकता से चोरी की तीन भैसों सहित एक पिकअप गाड़ी को किया वरामद,पिकअप में सवार चोर गाड़ी छोड़ हुए फरार।








थाना एत्मादपुर क्षेत्र के अंतर्गत इनर रिंग रोड पर आज सुवह करीव पेट्रोलिंग कर रही पीआरवी 07 को इनर रिंग रोड से तेज गति से गुजर रही एक मैक्स पिकअप संदिग्ध लगने पर पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उस पिकअप गाड़ी का पीछा कर रोकना चाहा अपने पीछे पुलिस को देख पिकअप गाड़ी के चालक ने गाड़ी को और तेज गति से भगाना शुरू कर दिया लेकिन पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पीछा जारी रखा,तेज गति से गाड़ी को भागते हुए ये भैस चोर यमुना की तलहटी के ग्राम नगला खंगर और नगला संपत के बीच छोड़ कर फरार हो गए वही जब गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसमें तीन भैस बुरी तरह से बंधी हुई बरामद की पीआरवी 07 पर उस समय कांस्टेवल अस्वनी कुमार,मोहन सिंह और यतेंद्र कुमार तैनात थे जिनकी सजकता से चोरी की तीन भैसों सहित एक मैक्स पिकउप गाड़ी को पकड़ा गया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours