आगरा-थाना पर्यटन पुलिस की तत्परता से पर्यटक के चेहरे पर खुशी दौड़ गयी,दरअसल फ्रांस के पर्यटक फिचोट मैथिस दिल्ली से आगरा घूमने के लिए आये थे मैथिस 5 अगस्त को आगरा में ताजदर्शन,लाल किला देखने के बाद आगरा के फतेहाबाद रोड पर बने एक रेस्टोरेंट पर खाना खाया उसी दौरान पर्यटक का बैग कही गुम हो गया जिसमें पर्यटक का जरूरी सामान के साथ पर्यटक का पासपोर्ट भी था, जिसके खोने का गम पर्यटक के चेहरे पर साफ देखा जा रहा था जिसकी सूचना पर्यटक ने थाना पर्यटन पुलिस को दी,जिसके बाद पर्यटन पुलिस ने समय न गवांते हुए पर्यटक के खोये हुए बैग की तलाश में जुट गए जिसके लिए थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दुवेदी द्वारा टीम बनाई गई और पर्यटक का खोया हुआ बैग टीडीआई मोल के समीप पुलिस को मिलने पर सफलता हाथ लगी,जिसमे पर्यटक के सभी सामान के साथ पासपोर्ट भी सुरक्षित मिल गया वही अपना खोया हुआ बैग मिलने के बाद पर्यटक आगरा की थाना पर्यटन पुलिस को धन्यबाद कहते नही थक रहा था पर्यटक का बैग खोजने में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दुवेदी,एस आई मुकेश कुमार शर्मा,भूपेंद्र और महीपाल आदि की अहम भूमिका रही।
आगरा-थाना पर्यटन पुलिस की तत्परता से पर्यटक के चेहरे पर खुशी दौड़ गयी,दरअसल फ्रांस के पर्यटक फिचोट मैथिस दिल्ली से आगरा घूमने के लिए आये थे मैथिस 5 अगस्त को आगरा में ताजदर्शन,लाल किला देखने के बाद आगरा के फतेहाबाद रोड पर बने एक रेस्टोरेंट पर खाना खाया उसी दौरान पर्यटक का बैग कही गुम हो गया जिसमें पर्यटक का जरूरी सामान के साथ पर्यटक का पासपोर्ट भी था, जिसके खोने का गम पर्यटक के चेहरे पर साफ देखा जा रहा था जिसकी सूचना पर्यटक ने थाना पर्यटन पुलिस को दी,जिसके बाद पर्यटन पुलिस ने समय न गवांते हुए पर्यटक के खोये हुए बैग की तलाश में जुट गए जिसके लिए थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दुवेदी द्वारा टीम बनाई गई और पर्यटक का खोया हुआ बैग टीडीआई मोल के समीप पुलिस को मिलने पर सफलता हाथ लगी,जिसमे पर्यटक के सभी सामान के साथ पासपोर्ट भी सुरक्षित मिल गया वही अपना खोया हुआ बैग मिलने के बाद पर्यटक आगरा की थाना पर्यटन पुलिस को धन्यबाद कहते नही थक रहा था पर्यटक का बैग खोजने में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दुवेदी,एस आई मुकेश कुमार शर्मा,भूपेंद्र और महीपाल आदि की अहम भूमिका रही।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours