आगरा-ताजनगरी आगरा में फिर से एक बार उत्तर प्रदेश का सराहनीय कार्य देखने को मिला,आगरा के थाना ताजगंज में 9/4/2018 को दोपहर करीब 2 बजकर 26 मिनट पर एक इवेंट प्राप्त हुआ जिसमें सूचनाकर्ता ने सूचना दी कि बरौली अहीर क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशो ने युवक की चेन लूट ली,सूचना पर पीआरवी 34 ने तत्परता दिखाते हुए सूचनाकर्ता से संपर्क साधते हुए मात्र 7 मिनट में घटना स्थल पर पहुँच गए
और बदमाशो की तलाश शुरू करदी तभी बारदात को कर भाग रहे तीन बदमाशों में से एक बदमाश को स्थानीय लोगो दुवारा पकड़ लिया गया था पीआरवी 34 ने तत्काल पहुच कर बदमाश को पकड़ कर थाना ताजगंज को सौप दिया जिससे एक मास्टर की ,11हजार रुपये नगद और दो मोबाइल फ़ोन बरामद हुए है जिस समय पीआरवी को ये सफलता मिली उस समय पीआरवी 34 पर पायलट-आशीष यादव,कमांडर कुँवर पाल सिंह और सब कमांडर हरिओम तोमर मौजूद थे ,पीआरवी 34 दुवारा किये गए इस सराहनीय कार्य के लिए एस पी ट्रैफिक आगरा ने पीआरवी34 पर मौजूद सभी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी दिए है।
और बदमाशो की तलाश शुरू करदी तभी बारदात को कर भाग रहे तीन बदमाशों में से एक बदमाश को स्थानीय लोगो दुवारा पकड़ लिया गया था पीआरवी 34 ने तत्काल पहुच कर बदमाश को पकड़ कर थाना ताजगंज को सौप दिया जिससे एक मास्टर की ,11हजार रुपये नगद और दो मोबाइल फ़ोन बरामद हुए है जिस समय पीआरवी को ये सफलता मिली उस समय पीआरवी 34 पर पायलट-आशीष यादव,कमांडर कुँवर पाल सिंह और सब कमांडर हरिओम तोमर मौजूद थे ,पीआरवी 34 दुवारा किये गए इस सराहनीय कार्य के लिए एस पी ट्रैफिक आगरा ने पीआरवी34 पर मौजूद सभी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी दिए है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours