आगरा-आगरा के नेशनल आगरा - ग्वालियर हाईवे पर बाद के पास तेल से भरा टैंकर पलट गया स्थानीय लोगों का कहना है ट्रक ड्राइवर एवं उसका साथी सुरक्षित बच गए जब इस बात का पता जनता को चला तो जनता अपने घर एवं खेतों से भाग कर आई और फैले हुए तेल को भरने में छूट गई तेल काफी संख्या में फैल चुका था जैसे जैसे जनता बढ़ती जा रही थी ठीक वैसे ही पुलिस-प्रशासन कमजोर पड़ता दिख रहा था उस वक्त पुलिसकर्मी मौके वारदात पर मौजूद भी थे लेकिन उनकी उपस्थिति में भी जनता ने तेल से भरे हुए टैंकर को लूट लिया कोई व्यक्ति अपने घर से बाल्टी लाया कोई अपने घर से बोतल लाया काफी संख्या में जनता तेल भरने में जुट हो गई और पल भर में ही तेल से भरे टैंकर को जनता ने लूट लिया लेकिन प्रशासन का कोई भी अधिकारी
जनता के सामने नहीं टिक पा रहा था क्योंकि जनता सिर्फ तेल से भरे टैंकर को लूटने में लगी थी UP 100 के पुलिस कर्मी खड़े होकर तमाशा देख रहे थे मौका-ए-वारदात पर यूपी हंड्रेड की 22 नंबर गाड़ी एवं ककुआ पुलिस चौकी इंचार्ज और अन्य अधिकारी मौजूद थे औऱ उन लोगों ने जनता को काफी रोकने की कोशिश की लेकिन जनता ज्यादा होने के कारण पुलिसकर्मियों की एक न चली टैंकर पलट जाने के कारण सड़कों पर जाम लग गया है
जनता के सामने नहीं टिक पा रहा था क्योंकि जनता सिर्फ तेल से भरे टैंकर को लूटने में लगी थी UP 100 के पुलिस कर्मी खड़े होकर तमाशा देख रहे थे मौका-ए-वारदात पर यूपी हंड्रेड की 22 नंबर गाड़ी एवं ककुआ पुलिस चौकी इंचार्ज और अन्य अधिकारी मौजूद थे औऱ उन लोगों ने जनता को काफी रोकने की कोशिश की लेकिन जनता ज्यादा होने के कारण पुलिसकर्मियों की एक न चली टैंकर पलट जाने के कारण सड़कों पर जाम लग गया है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours