बहराइच - जिले के शेखदाहीर गाँव मे रविवार शाम को एक पतंग के लिये विवाद इतना बढ़ गया जिसमे खूनी मातम का महौल बन गया इस खूनी संघर्ष जिसमे गाँव के ही कुछ लोग आपस मे ही भिड़ गये
जिसमे जमकर लाठी, फरसे और डंडे चले बताया जा रहा है कि इस लड़ाई में गाँव के ही आधा दर्जन लोग घायल हो गये है जिनको पुलिस की मदद से बहराइच के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया ,पूरा मामला सदर बहराइच कोतवाली देहात के शेखदाहीर गॉव का है।
जिसमे जमकर लाठी, फरसे और डंडे चले बताया जा रहा है कि इस लड़ाई में गाँव के ही आधा दर्जन लोग घायल हो गये है जिनको पुलिस की मदद से बहराइच के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया ,पूरा मामला सदर बहराइच कोतवाली देहात के शेखदाहीर गॉव का है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours