बहराइच। तहसील बहराइच के ब्लाक चितौरा के ग्राम सभा सुसरौली के मज़रा गोबरधन्ना में लगभग एक हजार आबादी की जनसंख्या हैै फिर भी विधुत विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
जहाँ एक ओर सरकारी तंत्र नित्य मुफ्त में विधुत कनेक्शन देने का कैम्प आयोजित कर रही है तो वही कागजों पर जादुई आकंड़ा दर्शाया जा रहा है जबकि पैसे देकर भी विधुत कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। विधुत कनेक्शन चाहने वालें ग्रमीणों का कहना है कि विधुतीकरण के लिये माननीय प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री,प्रदेश के ऊर्जामंत्री को व वर्तमान सरकार में जिले की निवासी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जयसवाल सभी को प्रार्थनापत्र दे चुके हैं , जिसपर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने जिले के अधिशासी अभियंता को छः माह पूर्व जनहित में आवश्यक कार्यवाई करनें का लिखित में आदेश दिया था लेकिन छः माह बीतने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours