कासगंज–कोतवाली पटियाली क्षेत्र के नोगमा चहका गॉव में आज हिस्टीशीटर बदमाश राजकुमार और उसके दो अन्य साथी संजय मिश्रा और बबलू की ग्रामीणों से फायरिंग हो गई और इस फायरिंग में संदिग्ध परिस्थियों में राजकुमार नाम के बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई,राजकुमार के दोनों बदमाश साथी संजय मिश्रा और बबलू को भी इस फायरिंग में गोली लग गई जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया घायल संजय मिश्रा नाम के बदमाश को अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई, मारा गया बदमाश राजकुमार कोतवाली पटियाली क्षेत्र के ही नोगमा गाँव का रहने वाला था 



जो एक पेशेवर अपराधी था जिसका क्षेत्र में आतंक था और राजकुमार हाल ही में एक हत्या के मामले में बांछित भी चल रहा था और राजकुमार पर कासगंज जनपद में कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे वही मारा गया दूसरा बदमाश संजय मिश्रा जनपद बहराइच का रहने वाला था जो कि कुछ समय से राजकुमार के ही साथ रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था और तीसरा बदमाश बबलू राजकुमार के गाँव का ही रहने वाला है जो फायरिग में गंभीर घायल है।
फिलहाल पुलिस ने दोनो मृतक बदमाशो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है , बही घटना की सूचना मिलते ही एसपी पीयूष श्रीवास्तव मौके पर पहुँच गए और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि पुलिस को कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि तीनो बदमाशो और ग्रामीणों में जमकर फायरिंग हो रही है। जब सूचना पर पुलिस पहुंची तो राजकुमार  मृत अवस्था में गाँव के ही एक घर मे पड़ा था जिसके पास एक तमंचा भी पड़ा था और दूसरा बदमाश संजय घायल हालत में था जिसकी भी इलाज़ को ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी एसपी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि राजकुमार की मौत ग्रामीणों के गोली लगने से हुई है या फिर राजकुमार ने खुद गोली मारी है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours

Back To Top