आगरा : हेलमेट पहनिए यह आपके लिए बेहद जरूरी है। जब यह बात किसी दोपहिया वाहन चालक को समझाया जाता है तो उन्हें शायद बुरा लगता हो लेकिन हम आपको आगरा से ऐसा मामला बता रहे है जिससे आप खुद सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। आगरा के रहने वाले चंद्र प्रकाश आज अस्पताल में ज़िन्दगी की जंग जीतकर खुद को भाग्यशाली मान रहे है





दरअसल बीते शुक्रवार को चंद्रमोहन आगरा के सर्किट हाउस हर रोज की तरह मोटरसाइकिल से मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे थे कि तभी आगरा एसएसपी अमित पाठक ने इनको रोककर हेलमेट न होने के कारण पैदल दौड़ा दिया। जिसके बाद मजबूरी में चंद्र प्रकाश ने शनिवार को हेलमेट खरीदा ओर रोजाना की तरह बीते रविवार को सर्किट हाउस अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। वो थोड़ ही दूर पहुंचे थे कि एक टाटा 407 ने उनको चपेट में ले लिया जिसके बाद उनके चेहरे पर 100 से ज्यादा टांके आये लेकिन गनिमत यह रही कि हेलमेट होने की वजह से चन्द्रप्रकाश को सर में कोई  चोट नही लगी।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours