आगरा के रहने वाले ठाकुर समाज के नामी परिवार रंजू जादौन के परिवार का यह मामला है। घटनाक्रम के दौरान घर पर उनका नौकर बॉबी मौजूद था।नोकर बॉबी ने बताया कि भानु ने कुछ देर पहले ही घर पर दोस्तों के साथ पार्टी की थी। पार्टी के बाद भानु अपने कमरे में चला गया और बॉबी ने थोड़ी देर बाद गोली चलने की आवाज सुनी। गोली चलने की आवाज सुनकर बॉबी कमरे की तरफ गया तो कमरा अंदर से बंद था। बॉबी ने इसकी सूचना तुरंत परिवारवालों को दी।
गोली लगने की सूचना पर परिवार के लोग आगये, ठाकुर समाज के बड़े परिवार रंजू जादौन के पुत्र भानु जादौन की मौत के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आगरा शहर के सभी वरिष्ठ लोग और प्रबुद्धजन उनके निवास पर पहुँचना शुरू हो गए।
रंजू जादौन का निवास थाना नाई की मंडी क्षेत्र में है। गोली लगने से भानु जादौन की मौत के बाद आगरा शहर में तरह-तरह की चर्चाएं है।
फिलहाल पुलिस ने भानु जादौन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours