कन्नौज से प्रिंस श्रीवास्तव की खबर
कन्नौज। बाइक सवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित दूध से भरे टैंकर ने टक्कर मार दीए टक्कर लगते ही टैंकर चालक घबरा गया और वाहन लेकर भागने लगा जिससे उसका वाहन से संन्तुलन खो गयाए और उसने दूसरी बाइक में टक्कर मार दीए जिससे दोनो बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गईए जबकि दोनो बाइकों पर बैठे युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। टैंकर चालक वाहन छोडकर भाग निकला। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो बाइकों पर सवार घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं दोनो मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक युवकों के शवों को पीएम हेतु शव विच्छेदनगृह भेज दिया है। विवरण के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जेंवा निवासी रामकुमार पुत्र रघुनन्दन अपने चचेरे भाई सरवन पुत्र विष्वनाथ के साथ बाइक पर सवार होकर भवानीपुर गांव निवासी गोकुल के घर तेहरवीं संस्कार में सम्मलित होने जा रहा थाए जैसे ही वह जलालपुर पनवारा जीटी रोड स्थित कल्लू होटल के समीप पहुंचाए उसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार दूध से भरे टैंकर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दीए टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनो लोग उछलकर गिर पड़े। टक्कर लगते ही टैंकर चालक हड़बड़ा गया और भागने की फिराक में वाहन की गति और तेज कर दीए जिससे उसका वाहन से संन्तुलन खो गया और तभी सामने से बाइक लेकर आ रहे संजीव की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। संजीव और बाइक पर पीछे बैठा उसका साथी बाइक सहित जीटी रोड उछलकर गिर पड़े। घटना में रामकुमार और संजीव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं संजीव का साथी और रामकुमार का चचेरा भाई सरवन गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक युवकों के शवों को पीएम हेतु शव विच्छेदनगृह भेज दिया है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours