हरियाणा-हरियाणा में जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने एक बार फिर से हुंकार भरनी शुरु कर दी है. समिति के पदाधिकारियों ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हेलीकॉप्टर नहीं उतरने की चेतावनी दे डाली है. दरअसल जाट समाज लगातार अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करता आया है, जिसको लेकर सरकार ने उनकी कुछ मांगे मान ली है, लेकिन समिति का कहना है कि सरकार जल्द ही हमारी बची हुई मांगो को पूरा करे नही तो जाट समाज अमित शाह के दौरे का विरोध करेगा और उनका हेलीकॉप्टर नही उतरने देगा।
यह घोषणा यशपाल मलिक द्वारा की गई थी, अब हरियाणा के हर जिलो में बैठकों का दौर शुरु हो गया है.
समिति के यशपाल मलिक का दावा है कि झज्जर से हजारों की तादाद में ट्रेक्टर ट्रॉलियो में जाट समाज के लोग जींद का कूच करेंगे. अगर उनको किसी ने रोकने का प्रयास किया तो वह वहीं अपना डेरा डाल लेंगे.
जिस तरह से समिति के लोगों द्वारा सराकर को चेतावनी दी जा रही है, उसके बाद से सरकार और प्रशासन भी लगातार सकते में है जाटों को किस तरह रोका जाए इस पर लगाता सरकार नजर बनाए हुए है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours