आगरा। थाना हरीपर्वत के घटिया रोड पर स्थित एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी आग इतनी भीषण थी कि तीन मंजिल तक आग की लपटें पहुच गयी थी जबकि धुएं का गुबार ने पूरे आसमान को घेर लिया था और दिन में अंधेरा सा छा गया। गोदाम में लगी भीषण आग को देखकर कबाड़ के गोदाम के आसपास के घरों में रहने वाले स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हरिपर्वत के घटिया रोड पर विक्टोरिया इंटर स्कूल के बगल में बांग्ला के नाम से एक कबाड़ गोदाम है जिसमें कुछ परिवार रहते हैं जो कबाड़ उठाने का काम करते हैं।वही किसी व्यक्ति ने पानी गर्म करने के लिए पानी की रोड लगाई थी। पानी गरम होने के बाद , पानी की रोड को उठाकर कबाड़ में रखें टायर पर रख दिया जिससे धीरे-धीरे टायर ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते यह आग इतनी भयानक हो गई कि आग बुझाने में लोगो को कड़ी मस्सकत करनी पड़ी
आग इतनी भीषण थी कि नेशनल हाईवे बाई पास रोड से लेकर सदर तक आग के धुए से अँधेरा आसमान में दिखाई देने लगा
वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने तुरंत एक्शन लिया और लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू कर पाए आग बुझाने के बाद कबाड़ गोदाम में रहने वाले परिवारों और आसपास घरों के परिजनों ने राहत की सांस ली।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours