गाजीपुर-बेरोजगार युवाओ ने पकौडे बेचकर मोदी सरकार को दिखाया आइना
 गाजीपुर सपा युवा रोजगार के अभाव मे मोदी सरकार पर निशाना साधते हुऐ गाजीपुर के बेरोजगार युवा सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर पकौड़े के स्टाल लगा कर पकौड़े बेचे , मोदी सरकार का विरोध जताते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बोले की हम नौजवान युवाओ की मोदी सरकार ने यह दशा कर दी है कि हम बेरोजगार युवाओ को पकौडे बेचने पड़ रहे है। मोदी सरकार हम युवाओ को रोजगार देने के बजाए पकौडे बेचने को कह रहे है, हम नौजवानो को 2014 के चुनाव मे मोदी जी ने 2 करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने का वादा किया था। उसी क्रम मे हम नौजवानो ने मिलकर उन्हे सत्ता मे पहुचाया परन्तु आज मोदी जी ने हम नौजवानो को पकौडी बेचने पर उतारू कर दिया।   बेरोजगार युवाओ ने कहा कि अगर मोदी सरकार का यही हाल रहा तो 2019 लोक सभा चुनाव मे कमल नही खिला पायेगे।




Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours