यही इस मामले में साउथ कानपुर के एस पी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि एक्सिस बैंक के एटीएम से दो लोगों ने नकली नोट निकलने की शिकायत की है. उनमें से एक व्यक्ति ने एटीएम से 20,000 रुपये निकाले थे, जबकि दूसरे व्यक्ति ने 10,000 रुपये निकाले.
दोनों ही व्यक्तियों को 500 रुपये का एक-एक नकली नोट मिला है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम को बंद करवा दिया गया है. मामले की जांच चल रही है.
बतादें कि एटीएम से निकले 500 के नकली नोटों पर दाएं ओर ऊपर कोने पर चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया लिखा है तो बाएं ऊपर कोने पर लिखा है ‘भारतीय बच्चों का बैंक’. नोट के दाईं और वर्टिकली ‘चूरन लेबल’ लिखा हुआ है और नोट के बीचोंबीच ऊपर पांच सौ रुपये की जगह ‘पांच सौ नंबर’ लिखा हुआ है।
फिलहाल पुलिस एटीएम को बंद कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours