मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 11 फरवरी को ऊना जिला के प्रवास पर हैं। इस दौरान वह कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे और वही कुटलैहड़ निर्वाचन क्षेत्र के बंगाणा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार जयराम ठाकुर 11 फरवरी को प्रात: 9.20 बजे हेलीकोप्टर से ऊना पहुंचेंगे और वहा पर श्री राधाकृष्ण मंदिर कोटला कलां में पहुचेंगे
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वहा पहुचकर समूरकलां में हरिजन बस्ती बरनोह से डंगोली मोहल्ला सौद के लिए सड़क की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद पेयजल योजना तथा मंदली से रामगढ़धार उठाऊ पेयजल योजनाओं के कार्यों की आधारशिला रखने के बाद दोपहर 1.15 बजे बंगाणा में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री जनसभा के बाद सायं 3.20 बजे थानाकलां से हैलीकॉप्टर के माध्यम से शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours