विक्रम सिंह परिहार/छतरपुर।मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाँथ लगी है,सिटी कोतवाली में पदस्थ टीआई के.के. खनेजा ने दो इनामी बदमासो को पकड़कर इनके कब्जे से चोरी के 5 बहन वाहन एवं कट्टा कारतूस जप्त किये हैं,ये चोर बहुत शातिर थे,जो प्रदेश भर में चोरी की बारदातों को अंजाम देते थे।
इन आरोपियों की पुलिस को लब्बे समय से तलाश थी लेकिन सफलता का जेहरा टीआई कोतवाली के सर बंधा
मिली जानकरी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की इनामी बदमाश कुंजी पटेल एवं सोनू ठाकुर महोबा रोड की तरफ जा रहे है इस सूचना पर टीआई कोतवाली ने अपने स्टाफ के सहयोग से घेरा बंधी कर उन्हें दबोच लिया पुलिस पूछतांचात के दौरान उन्होंने चोरी के 5 वाहनों का राज उगल दिया चोरो के बताये अनुसार पुलिस ने 5 बाहन जप्त कर लिए हैं और उनके कब्जे से कट्टा कारतूस भी बरामद हुआ है।
दस हजार का इनामी हैं कुंजी पटेल
पुलिस के हाँथ लगे कुंजी पटेल एवं सोनू ठाकुर शातिर बदमाश हैं कुंजी पर पूर्व पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार का इनाम घोसित किया गया था छतरपुर,टीकमगढ़,महोबा,पन्ना,दमोह,जबलपुर सहित अन्य जिलों की पुलिस को थी इन दोनों की तलाश ईशानगर थाने में भी इनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।
इन आरोपियों की पुलिस को लब्बे समय से तलाश थी लेकिन सफलता का जेहरा टीआई कोतवाली के सर बंधा
मिली जानकरी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की इनामी बदमाश कुंजी पटेल एवं सोनू ठाकुर महोबा रोड की तरफ जा रहे है इस सूचना पर टीआई कोतवाली ने अपने स्टाफ के सहयोग से घेरा बंधी कर उन्हें दबोच लिया पुलिस पूछतांचात के दौरान उन्होंने चोरी के 5 वाहनों का राज उगल दिया चोरो के बताये अनुसार पुलिस ने 5 बाहन जप्त कर लिए हैं और उनके कब्जे से कट्टा कारतूस भी बरामद हुआ है।
दस हजार का इनामी हैं कुंजी पटेल
पुलिस के हाँथ लगे कुंजी पटेल एवं सोनू ठाकुर शातिर बदमाश हैं कुंजी पर पूर्व पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार का इनाम घोसित किया गया था छतरपुर,टीकमगढ़,महोबा,पन्ना,दमोह,जबलपुर सहित अन्य जिलों की पुलिस को थी इन दोनों की तलाश ईशानगर थाने में भी इनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours