नरेन्द्र दीक्षित/बड़ामलहरा- भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्र 10 का क्षेत्रीय अधिवेशन कार्यक्रम सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि के देवनन्दी हाल में सपन्न हुआ जिसमें भारतीय जैन मिलन के समारोह गौरब सुरेश जैन, ऋतुराज मेरठ राष्टीय अध्यक्ष, कपिल मलैया मुख्य अतिथि, नरेशचंद देहरादून राष्टीय महामंत्री ,नरेश जैन राजकमल बड़ौत सगंठन महामन्त्री,विजय जैन गुना कार्यवाहक अध्यक्ष सत्यनारायण राष्टीय स्वयंसेवक, भीष्म जैन क्षेत्रीय अध्यक्ष क्षेत्र क्र 10, कमलेन्द्र जैन क्षेत्रीय महामंत्री ने शिरकत की।
अधिवेशन मे मुख्यअतिथि ने दीपप्रज्वलन किया इसके बाद सागर से आई वीरांगना बहनों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और अधिवेशन शुरू किया गया इस आयोजन में क्षेत्रीय मंत्री कमलेंद्र जैन ने बताया कि जैन मिलन की सागर संभाग में 57 शाखा सभी हाल में संचालित की जा रही है जिसमे जैन मिलन मुख्य शाखा, युवा मिलन शाखा ,एवम वीरांगना जैन मिलन की शाखाएं शमिल है इस संगठन को पूरे देश में आगे बढ़ने के लिए हम सब को निरंतर कार्य करना होगा अधिवेशन के राष्टीय अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज मेरठ ने सब को संबोधित करते हुए कहा कि जिस लगन के साथ आप सब कार्य कर रहे हैं वो बहुत ही सराहनीय है क्षेत्र क्र 10 सभी क्षेत्रों में एक जुटता से धर्म की प्रभावना बढ़ाने के लिए जाना जाता है हमारी जैन मिलन संस्था नही ही दिगम्बर, शेवताम्बर, तेरह पंथी, स्थानवासी, हम सब एक पंथ के अनुयायी है और हम सब एक देव के विश्वासी है इसी आशा के साथ कार्य कर रहे हैं इसलिए हम सबको एक साथ आगे आकर सब मत भेद भुला कर जैन मिलन का कार्य करना होगा इसके पूर्व बड़ामलहरा शाखा के नितिन चौधरी पत्रकार ने अपनी शाखा के बारे में बताया कि जिस प्रकार मकान की नींव को मजबूत किया जाता है उसकी प्रकार जैन धर्म को मजबूती देने के लिए जैन पाठशालाओ को संचालित किया जाना चाहिए जिससे जैन धर्म की नीव भी मजवूत हो सके इस अधिवेशन में बड़ामलहरा के कमल जैन सूरजपुरा अध्यक्ष मुख्य शाखा,पंकज जैन युवा अध्यक्ष,सन्दीप फ़ौजदार, नितिन चौधरी,प्रमोद जैन गट्टू, शुभम जैन,पवन जैन,आशीष जैन,विमल जैन,सहित घुवारा, भगवा, सेन्दपा, हीरापुर,शाहगढ़, बंडा, दमोह, हटा, सागर, मकरोनिया, सहित सभी क्ष्रेत्र क्र 10 की शाखाओ के वीर, वीरांगना मौजूद रहे ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours