नरेन्द्र दीक्षित/बड़ामलहरा- गुलगंज पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ा क्रेसर के पास छोटा हाथी की टक्कर से दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये । जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े ग्यारह बजे बरद्वाहा निवासी जानू पिता बंदु लाल रैकवार अट्ठाइस वर्षीय अपने ससुर रामप्रसाद पिता बब्बू रैकवार पैंतालीस वर्षीय निवासी बमनोरा का बिजावर से इलाज करा कर डीलक्स मोटर साईकल से वापिस गाँव बरद्वाहा जा रहा था तभी गढ़ा गाँव के क्रेसर के पास गढ़ा गाँव की ओर से आ रहे छोटा हाथी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से चालक वाहन लेकर भाग गया उक्त टक्कर से बाइक सवार गिर गए और दोनों के पैर टूट गए घटना की सूचना मिलने पर दोनों घायलो को पुलिस 100 डॉयल वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ामलहरा लाया गया जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रिफर कर दिया ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours