बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हर बार अपने दमदार अभिनय और खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. ऐसा ही दबदबा वो संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म "पद्मावती" में दिखती हुई नजर आएंगी.
दीपिका और संजय लीला भंसाली का रिश्ता काफी पुराना है. 2013 में आई सुपरहिट फिल्म "रामलीला" में दीपिका और संजय लीला भंसाली ने पहली बार एक साथ काम किया था. तबसे इनकी यह साझेदारी यूं ही चलते आ रही है. 15 नवंबर 2013 को रिलीज हुई इस फिल्म को 4 साल पूरे हो गए हैं. इस चार साल की साझेदारी में दीपिका और संजय ने दर्शको को ऐसी फिल्में दी हैं जो अभी तक उनके दिलोदिमाग में ताजा हैं.
रामलीला, बाजीराव मस्तानी और अब जल्द ही पद्मावती, हर बार दीपिका और संजय ने दर्शको को बेहतरीन फिल्में दी हैं. फिल्म पद्मावती से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. रिलीज से पहले ही फिल्म को प्रशंसकों से ढेर सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है. दर्शकों से मिल रही इस शानदार प्रतिक्रिया से दीपिका काफी खुश हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours